IMA Jewels case : SIT ने छापा मारकर 1 करोड़ रुपये से अधिक की दवाई की बरामद

छापे के दौरान SIT ने परफ्यूम, बैग्स और कपड़े भी बरामद की, जिसका बाजार भाव 15 लाख रुपये है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
IMA Jewels case : SIT ने छापा मारकर 1 करोड़ रुपये से अधिक की दवाई की बरामद

ima-jewels-case-special-investigation-team-raids-seized-medicines-wort

IMA Jewels case के मामले में विशेष जांच टीम Special Investigation Team (SIT) ने रयान स्टोर और फ्रंटलाइन फार्मा पर छापा मारी. छापे के दौरान टीम ने परफ्यूम, बैग्स और कपड़े बरामद की. जिसका बाजार भाव 15 लाख बताया जाता है. वहीं टीम ने भारी मात्रा में दवाई भी बरामद की है. जिसकी कीमत बाजार में 1 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है.

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आई मोनेटरी एडवाइजरी (IMA) ज्वेल्स पर शिकंजा कस दिया है. ज्वेल्स के प्रबंधक मंसूर खान ED की गिरफ्त में आ चुके हैं. इस केस में धर्म के नाम पर अरबों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. ईडी (ED) ने IMA के प्रबंधक मंसूर खान के खिलाफ रेड कॉनर्र नोटिस जारी करने के फिराक में है. साथ ही ईडी (ED) ने प्रबंधक के खाते से 209 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें-  पुणे हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख का मुआवजा

बता दें कि इस मामले में आइएमए के सात इनवेस्टर को पुलिस ने पहले ही सलाखों के पीछे डाल चुका है. वहीं प्रबंधक मंसूर खान पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

HIGHLIGHTS

  • sit ने मारा छापा
  • 1 करोड़ से अधिक की दवाई बरामद
  • IMA Jewels case पर कसा शिकंजा
IMA Jewels case Raid Special Investigation Team Rayyan stores sit
      
Advertisment