Advertisment

#Justicefordisha: हैदराबाद एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर छाया 'जस्टिस फॉर दिशा'

फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गुरुवार रात आरोपियों को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी. बताते हैं कि वहां एक आरोपी ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
#Justicefordisha: हैदराबाद एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर छाया 'जस्टिस फॉर दिशा'

Social Media after Hyderabad Encounter( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Hyderabad Encounter on Social Media: हैदराबाद (Hyderabad) में जानवरों की डॉक्टर के साथ गैंग रेप (Hyderabad) और उसे जला कर फूंकने की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. इसी खबर के आने के बाद twitter पर #Encounter, #hyderabadpolice, #DishaCase और #JusticeForDisha ट्रैंड करने लगा है.

बता दें कि पुलिस देर रात चारों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर लेकर गई थी, जहां धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में पुलिस से हुई मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौत हो गई.
बताया यह भी जा रहा है कि एनएच 44 पर हुई मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी. इसी फेर में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और आरोपी ढेर हो गए.

यह भी पढ़ें: Unnao Gang Rape Case: वेंटिलेटर पर पहुंची पीड़िता, हालत बेहद गंभीर

फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गुरुवार रात आरोपियों को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी. बताते हैं कि वहां एक आरोपी ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की.

इस मुद्दे पर Alka Lamba ने ट्ववीट कर कहा कि उन्हें तो विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है-

निर्भया की मां आशा देवी ने हैदराबाद कहा है कि वो सात साल तक न्याय के लिए दर-दर के लिए भटकती रही लेकिन फिर भी मेरी बेटी को गुनहगारों को अभी तक सजा नहीं मिली है. मैं सरकार और देश से अपील करती हूं कि मेरी बेटी के गुनहगारों को फांसी की सजा दे.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद गैंग रेप कांड के आरोपी मुठभेड़ में ढेर: महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखी, लोगों ने बरसाए फूल

Hyderabad केस पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि वो इस एनकाउंटर पर बहुत खुश हूं. पुलिस ने बहुत बढ़िया काम किया है और उनका मानना है कि इन पुलिस वालों पर कोई एक्शन नहीं होना चाहिए. 

हैदराबाद एनकाउंटर पर मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी बढ़ गया है. यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए. यूपी में जंगल राज है. 

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी हैदराबाद पुलिस को सैल्यूट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा-

फिल्म अभिनेता ऋृषि कपूर ने भी हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर पर पुलिस की पीठ थपथपाई है.

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी तेलंगाना पुलिस के एनकाउंटर पर पुलिस की पीठ थपथपाई है. पूरा बॉलीवुड हैदराबाद पुलिस की पीठ थपथपा रही है. publive-image

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में तो हो गया 'इंसाफ', मगर इन बेटियों को बिहार पुलिस कब दिला पाएगी न्याय

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा कि जब अपराधी भागने की कोशिश करता है तो पुलिस के पास कोई रास्ता नहीं बचता है. अंत में ऐसा कहा जा सकता है कि न्याय हुआ है.

हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए....देर आए बहुत देर आए.

हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हमें महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना होगा. हालांकि ओवैसी ने Sanjay Ghosh के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपना स्टैंड क्लियर किया है. संजय घोष ने लिखा है कि When a nation cheers an encounter, time to mourn the demise of his constitution as well.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हैदराबाद एनकाउंटर पर जया बच्चन ने कहा, 'देर आए दुरुस्त आए'

हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर बाबा रामदेव  ने कहा है कि जो भी तेलंगाना पुलिस ने किया है वो काफी हिम्मतवाला काम है और मुझे कहना पड़ेगा कि न्याय हुआ है. लीगल बातें करना इसका एक दूसरा पहलू है लेकिन मुझे विश्वास है कि देश को अब मिली होगी शांति.

Hyderabad केस पर मेनका गांधी ने कहा है कि जो हुआ है वो बहुत भयानक हुआ है देश के लिए, आप कानून को अपने हाथ में ऐसे नहीं ले सकते.

बाबा रामदेव ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद कहा है कि जो इस तरह के अपराधी होते हैं , कलंक हैं, जिनसे देश, धर्म, संस्कृति बदनाम होती है, उनके साथ और जो आतंकवादी हैं उनके साथ, ऑन द स्पॉट पुलिस और सेना को ऐसे ही कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: इमरान खान का नया पाकिस्तान महंगाई से त्रस्त, कर्ज पहुंचा 74 हजार करोड़ रुपए

सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद कहा कि एक मां, एक बेटी और एक पत्नी के रूप में मैं इस घटना का स्वागत करती हूं यदि ऐसा न होता तो आरोपी काफी दिनों तक जेल में रहते . उन्होंने आगे कहा कि निर्भया का नाम भी निर्भया नहीं था, लोगों ने नाम दिया था, मुझे लगता है उसे नाम देने की बजाय इन्हें ऐसे अंजाम देना जरूरी है. 

कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता को 95 प्रतिशत तक जला दिया जाता है, इस देश में आखिर हो क्या रहा है? एक तरफ जहां राम मंदिर निर्मित हो रहा है वहीं दूसरी ओर सीता माता को आग लगाई जा रही है. कैसे ये अपराधी ऐसा अपराध कर पा रहे हैं. 

आपको बता दें कि आज ही हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में वेटनरी डॉक्टर के चारों अपराधियों को गोली मार दी है. वहीं दूसरी ओर उन्नाव रेप पीड़िता अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर कही बड़ी बात-

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने तेलंगाना एनकाउंटर पर कहा है कि उन्हें नहीं पता कि हैदराबाद में क्या हुआ था. लेकिन एक जिम्मेदार इंसान होने के नाते मैं कह सकता हूं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, वो भी इसलिए कि ये सच में एक एनकाउंटर था और आरोपी सच में भागना चाह रहे थे या कुछ और बात है. 

Raah Group Foundation के चेयरमैन, Naresh Selpar ने हैदराबाद एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों को 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Social Media Hyderabad Police Hyderabad News Hyderbad hyderabad encounter
Advertisment
Advertisment
Advertisment