हैदराबाद: मुस्लिम डिलीवरी बॉय लेकर आया था ऑर्डर इसलिए नहीं लिया खाना, केस दर्ज

इससे पहले मध्य प्रदेश से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें एक कस्टमर ने नवरात्र के दौरान गैर हिंदू डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इंकार कर दिया था

इससे पहले मध्य प्रदेश से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें एक कस्टमर ने नवरात्र के दौरान गैर हिंदू डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इंकार कर दिया था

author-image
Aditi Sharma
New Update
Online Food

Swiggy( Photo Credit : फाइल फोटो)

हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने एक मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इंकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक अलीबाद इलाके के रहने वाले अजय कुमार ने swiggyसे खाना ऑर्डर दिया था जिसे  मुदस्सिर नाम का डिलीवरी बॉय लेकर आया, लेकिन अजय ने उससे खान लेने से इंकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक इसके बाद मुदस्सिर ने कथित तौर पर खाना न लेने वाले अजय के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूं ही बीजेपी के चाणक्‍य नहीं हैं अमित शाह, जब तक हरियाणा में बाजी पलटी नहीं, चैन नहीं लिया

खबरों की मानें तो डिलीवरी बॉय मुदस्सिर सुलेमान की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है. वहीं इस मामले में Swiggy का बयान भी सामने आया है. Swiggy का कहना है कि हर ऑर्डर जगह के आधार पर डिलीवरी एक्जिक्यूटिव को दिया जाता है न कि किसी व्यक्ति की प्राथमिकता के आधार पर. हम अपने डिलीवरी बॉय और कस्टमर के बीच कोई भेदभाव नहीं करते.

यह भी पढ़ें: कमजोर पड़ा मोदी मैजिक, लोकसभा के मुकाबले विधानसभा चुनाव में NDA का वोट प्रतिशत घटा

बता दें, इससे पहले मध्य प्रदेश से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें एक कस्टमर ने नवरात्र के दौरान गैर हिंदू डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इंकार कर दिया था. इस पर जॉमेटो का बयान भी सामने आया था जिसमें उसने कहा था, खाने का कोई धर्म नहीं होता

hyderabad swiggy swiggy food muslim delivery boy
      
Advertisment