/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/13/roadaccidentfinal-89.jpg)
हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)
हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक फ्लाईओवर से कार गिर गई है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबिक 5 अन्य घायल बताए जा रहे है. हादसे के वक्त कार में 6 लोग मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक जैसे ही कार फ्लाइओलर से गिरी वहां अफरा-तफरी मच गई.
कानपुर : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में एक भीषण सड़क हादला देखने को मिला. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि हादसा कानपुर के बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई. इसमें 6 लोगों की जान चली गई है. मृतकों में पांच कार सवार और एक बस चालक शामिल है. बताया जा रहा है कि बस आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी. शुरुआती जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है. यह हादसा तब हुआ जब बस डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन में जा घुसी और सामने से आ रही फॉरच्यूनर से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में घायल हपए लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
Source : News Nation Bureau