शायद ही देखा होगा ऐसा विसर्जन, हैदराबाद में 69 फीट ऊंचे 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' ने खींचा सबका ध्यान

इस विशाल प्रतिमा का नाम ‘विश्व शांति महाशक्ति गणपति’ रखा गया था. मूर्ति का स्वरूप इतना भव्य और दिव्य था कि जब वह विसर्जन यात्रा के लिए रथ पर सवार होकर निकली, तो हर किसी की नजर उसी पर टिक गई.

इस विशाल प्रतिमा का नाम ‘विश्व शांति महाशक्ति गणपति’ रखा गया था. मूर्ति का स्वरूप इतना भव्य और दिव्य था कि जब वह विसर्जन यात्रा के लिए रथ पर सवार होकर निकली, तो हर किसी की नजर उसी पर टिक गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
69 feet tall ganpati visarjan

69 feet tall ganpati visarjan Photograph: (Social)

‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना’ के जयकारों से गूंजते माहौल में शनिवार को हैदराबाद समेत पूरे तेलंगाना में गणपति विसर्जन धूमधाम से संपन्न हुआ. अबीर-गुलाल उड़ाते, ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते भक्तों ने बप्पा को विदाई दी. पूरा शहर मानो भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया.

खैरताबाद का आकर्षण  बनी 69 फीट का गणपति

Advertisment

इस साल हैदराबाद के खैरताबाद पंडाल की भव्य मूर्ति आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र रही. यहां स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा 69 फीट ऊंची थी. इस विशाल प्रतिमा का नाम ‘विश्व शांति महाशक्ति गणपति’ रखा गया था. मूर्ति का स्वरूप इतना भव्य और दिव्य था कि जब वह विसर्जन यात्रा के लिए रथ पर सवार होकर निकली, तो हर किसी की नजर उसी पर टिक गई.

लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी

गणपति बप्पा के विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सड़कें खचाखच भरी हुई थीं. भक्त बप्पा के दर्शन और विदाई की झलक पाने के लिए घंटों खड़े रहे. एक तरफ आंखों में विदाई की नमी थी, तो दूसरी तरफ अगले साल बप्पा के लौटने की उम्मीद से चेहरों पर उत्साह.

पूरे तेलंगाना में बप्पा का जलवा

सिर्फ हैदराबाद ही नहीं, बल्कि तेलंगाना के अन्य शहरों और गांवों में भी गणेशोत्सव की धूम रही. लाखों की संख्या में गणपति की मूर्तियां स्थापित की गई थीं. हर गली, मोहल्ला और पंडाल भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा. हालांकि खैरताबाद की 69 फुट ऊंची प्रतिमा ने पूरे राज्य का ध्यान अपनी ओर खींचा.

भक्तिभाव से सराबोर शहर

विसर्जन के दौरान ढोल-ताशों की गूंज, जयकारों की आवाज और रंग-बिरंगे गुलाल ने माहौल को पूरी तरह उत्सव में बदल दिया. भक्तों की भीड़ इस बात की गवाह बनी कि गणपति बप्पा लोगों की आस्था और श्रद्धा का सबसे बड़ा प्रतीक हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई: गणेश विसर्जन के दौरान कार ने 2 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

विदाई के साथ अगले बरस की आस

गणपति बप्पा की विदाई से लोगों की आंखें नम थीं, लेकिन साथ ही सभी के दिलों में यही भाव था – 'बप्पा, अगले साल जल्दी आना.'

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने परिवार संग भोपाल में किया गणेश विसर्जन

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने बताया बप्पा से अपना नाता, बोलीं- 'मैं गणेश विसर्जन के दिन पैदा हुई थी'

Ganesh Visarjan 2025 ganesh visarjan Hyderabad News hyderabad Telangana news in hindi Telangana News state news state News in Hindi
Advertisment