सरकार निष्पक्ष तरीके से वोटर लिस्ट संशोधन की जांच कर रही: CM बसवराज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को संविधान दिवस पर डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार निष्पक्ष तरीके से मतदाता सूची संशोधन विवाद की जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिालफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि इस सिलसिले में कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अधिकारियों से पूछताछ जारी है. भारत के चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को संशोधित करने का फैसला किया है. जिसका सरकार ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए.

author-image
IANS
New Update
Karnatka CM

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को संविधान दिवस पर डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार निष्पक्ष तरीके से मतदाता सूची संशोधन विवाद की जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिालफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि इस सिलसिले में कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अधिकारियों से पूछताछ जारी है. भारत के चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को संशोधित करने का फैसला किया है. जिसका सरकार ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ने कहा कि गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र को महाराष्ट्र के गृह सचिव से बात करने के आदेश दिए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी कानून को हाथ में न ले और और दो राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध खराब न हो. उन्होंने कहा कि अगले महीने होने वाले सत्र के दौरान बेलागवी में सुवर्णा सौधा के सामने कित्तूर रानी चेन्नम्मा और सांगोली रायन्ना की मूर्तियों को स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, भारत के चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को अधिकारियों को मतदाता सूची से हटाए गए और फालतू नामों की समीक्षा करने का आदेश दिया था. इसके अलावा आयोग ने दो अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारियों को निलंबित करने का भी आदेश दिया था.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

nn live Government is probing karnatka news voter list revision news nation tv CM Basavaraj
      
Advertisment