/newsnation/media/media_files/2CGp7yH2J9K25l2qLIVY.jpg)
मंगलुरु में हिंदू संगठन का उग्र प्रदर्शन
Eid Milad Un Nabi: कर्नाटक के मंगलुरु में मिलाद-उन-नबी के दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान मस्जिद पर हिंदू संगठनों के द्वारा मस्जिद पर पथराव भी किया गया है. जिसे लकेर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
#WATCH कर्नाटक: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलुरु में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई। https://t.co/8uRKm95jBvpic.twitter.com/SP1kEDfBIF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2024
यह घटना मंगलुरु के कटिपल्ला 3 ब्लॉक की बद्रिया मस्जिद की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मस्जिद पर पथराव करने के लिए कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए थे और पथराव कर वहां से फरार हो गए. इस पथराव का मुस्लिम समुदाय विरोध कर रहे हैं.
घटना पर पुलिस ने दी जानकारी
वहीं, घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात मंगलुरु तहसील के कटिपल्ला कस्बे में पथराव किया गया. फिलहाल इलाके में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. हमें जानकारी मिली है कि 2 मोटरसाइकल पर सवार होकर कुछ लोग आए और उन्होंने मस्जिद पर पथराव कर दिया. इस पथराव में मस्जिद की खिड़की टूट गई. अब पुलिस बाइक सवार आरोपियों की तलाश कर रही है.
सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि ईद-ए-मिलाद रैली से पहले सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल हुआ. जिसका हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं और इस वायरल व्हाट्सएप वॉयज मैसेज को लेकर कह रहे हैं कि इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है. जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी. हम सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे.