logo-image

आईटी सिटी बेंगलुरु में हजारों पूर्व सैनिक कर रहे विरोध प्रदर्शन

बेंगलुरु में हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक (ex-servicemen) धरने पर बैठे हैं. कर्नाटक की सरकार (Karnataka Government) के खिलाफ यह धरना है.

Updated on: 12 Sep 2022, 05:42 PM

बेंगलुरु:

बेंगलुरु में हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक (ex-servicemen) धरने पर बैठे हैं. कर्नाटक की सरकार (Karnataka Government ) के खिलाफ यह धरना है. प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिक मांग कर रहे हैं कि 1969 लैंड एक्ट के तहत इनको जमीन दी जाए और सरकारी नौकरी में इनके लिए आरक्षण में बढ़ोतरी की जाए. अपनी मांगों को मनवाने के लिए अब यह पूर्व सैनिक बेंगलुरु की फ्रीडम पार्क में धरने पर बैठे हैं, इनकी कुल 15 मांगें हैं.

क्या हैं मुख्य मांगें

1.1969 लैंड एक्ट तहत पूर्व सैनिकों को जमीन दी जाए.
2. सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण में इजाफा किया जाए.
3. निजी स्कूलों में पूर्व सैनिकों के बच्चों को फीस में रियायत दी जाए.
4. हर जिले में एक वार मेमोरियल और सेना भवन हो.
5. स्थानीय चुनाव में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण.
6. टोल-टैक्स में छूट. 

इन पूर्व सैनिकों के धरने पर बैठने के बाद कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा है कि वो इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे और पूर्व सैनिकों की सभी जायज मांगों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. गौरतलब है कि कर्नाटक में कुल एक लाख बीस हजार पूर्व सैनिक हैं और इनके परिवारों को मिलाकर करीब तीन लाख लोग हैं.