Telangana Assembly By-election 2020: जानें दुब्बाका विधानसभा सीट के बारे में, इस वजह से यहां हो रहा उपचुनाव

Dubbaka by Election, Dubbaka by Election Dates, Dubbaka by Election Results, Dubbaka by Election History

author-image
Sushil Kumar
New Update
By Election in 11 States

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : ट्विटर ANI)

दुब्बाका विधानसभा क्षेत्र तेलंगाना विधानसभा का एक सीट है. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक सोलिपेटा रामालिंगा के अगस्त में निधन होने की वजह से उपचुनाव कराए जा रहे हैं. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस, विपक्षी कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट पर सत्तारूढ़ पार्टी ने दिवंगत विधायक रामालिंगा की पत्नी सोलिपेटा सुजाता को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने चेरुकु श्रीनिवास रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है जो दो दिन पहले टीआरएस छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

Advertisment

रेड्डी राज्य के पूर्व वित्तमंत्री दिवंगत चेरुकु मुत्यम रेड्डी के बेटे हैं जो कृषि क्षेत्र में अपने योगदान और राज्य के विकास के लिए गए कार्यों के लिए जाने जाते हैं. भाजपा ने उप चुनाव के लिए पेशे से वकील एम रामगुंडन राव को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा है. मतदान तीन और सात नवंबर को किया जाएगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Dubbaka by Election Dubbaka By Election election
      
Advertisment