डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने चुनावी घोषणापत्र के लिए फेसबुक पर मांगे सुझाव

स्टालिन ने लोगों से अपने सपने, नवीन विचार और उम्मीदें साझा करने का आग्रह किया है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने चुनावी घोषणापत्र के लिए फेसबुक पर मांगे सुझाव

DMK अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (फाइल फोटो)

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद विपक्षी दल डीएमके ने भी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करने के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे हैं. डीएमके के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने एक फेसबुक पोस्ट में लोगों से राज्य के विकास में भागीदार बनने के अवसर का सदुपयोग करने को कहा.स्टालिन ने लोगों से अपने सपने, नवीन विचार और उम्मीदें साझा करने का आग्रह किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, खराब सेहत का दिया हवाला

स्टालिन ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा था कि आम चुनावों के लिए पार्टी घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह देशभर के लोगों से सुझाव लेने के बाद अपना चुनाव घोषणापत्र तैयार करेगी.

यह भी पढ़ें- डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन बोले- हां मैंने राहुल गांधी को अगले पीएम के रूप में प्रस्तावित किया था

बता दें कि, तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गठबंधन के बाद अब विरोधी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और कांग्रेस के बीच बुधवार को सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गई चुकी है. दोनों दलों ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव साथ लड़ने पर सहमति दे दी है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में कांग्रेस 9 पर लड़ेगी. डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने तमिलनाडु के कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक, तमिलनाडु पीसीसी अध्यक्ष के एस अलागिरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में घोषणा की थी.

वीडियो

Source : IANS

DMK President M K Stalin DMK election manifesto Tamil Nadu Politics prompts Facebook
      
Advertisment