COVID-19: बेंगलुरु में नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर

भारत में अभी तक 94 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्‍यों को 100 करोड़ खुराकों का लक्ष्‍य अर्जित करने के लिए प्रेरित किया.

भारत में अभी तक 94 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्‍यों को 100 करोड़ खुराकों का लक्ष्‍य अर्जित करने के लिए प्रेरित किया.

author-image
Pradeep Singh
New Update
corona

कोरोना( Photo Credit : News Nation)

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. दक्षिण भारत का कर्नाटक राज्य में कोरोना के संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 को कुल  451 नए मामले सामने आये. जिसमें  9 मरीजों की मौत की सूचना है. COVID-19 से संक्रमित 1455 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए और 1,37417 व्यक्तिओं को टीके लगाए गए. कर्नाटक में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक बेंगलुरु में है. कर्नाटक में संक्रमण के कुल मामलों में से  4,51187 मामले सिर्फ बेंगलुरु से हैं. अब तक राज्य में 2,980621 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है, इसमें 29,32322 डिस्चार्ज और 37875 मौतें और गैर-कोविड कारण से 27 मौतें हुई हैं. राज्य में 10395 सक्रिय मामलों में से 6727 बेंगलुरु से हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्रूज ड्रग्स केस में एनसीपी के फिर सनसनीखेज आरोप, रिहा किए गए 3 लोग कौन

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की 19 राज्‍यों के साथ कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा  

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री  मनसुख मंडाविया ने सभी प्रमुख राज्‍यों के प्रधान सचिवों तथा मिशन निदेशकों (राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन) के साथ परस्‍पर बातचीत की और इन राज्‍यों में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की. उन्‍होंने रेखांकित किया कि भारत की कोविड-19 टीकाकरण यात्रा में तात्‍कालिक ऐतिहासिक उपलब्धि 100 करोड़ टीका लगाना है. भारत में अभी तक 94 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्‍यों को 100 करोड़ खुराकों का लक्ष्‍य अर्जित करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही कोविड-19 से त्‍यौहारों को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना गाइडलाइन्स पर सख्‍त अमल करने का निर्देश दिया.

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक में 10395 सक्रिय मामलों में से 6727 बेंगलुरु से हैं
  • कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 को कुल  451 नए मामले सामने आये
  • केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना गाइडलाइन्स पर अमल करने का निर्देश दिया
covid-19 corona-vaccine havoc of Corona in Bengaluru
      
Advertisment