कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शख्स तमिलनाडु के मदुराई में राजाजी अस्पताल में भर्ती था. इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 11 हो गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि मरीज को डायबटीज और COPD जैसी बीमारी भी थी.
बता दें, देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 560 पहुंच गया है. ऐसे में देश के लिए आने वाले कुछ हफ्ते बेहद अहम बताए जा रहे हैं. कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, लोगों को 21 दिनों तक घर के अंदर ही रहना होगा. हालांकि इस दौरान जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलना क्या होता है वो ये 21 दिनों के लिए भूल जाएं. उन्होंने कहा ये एक तरह से कर्फ्यू ही है जिसका पूरे देश को पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें: छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी मुसीबत बना कोरोना वायरस, इन परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना
लॉकडाउन में ये सेवा रहेंगी चालू
- सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी.
- बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे.
-प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुली रहेंगी.
-रक्षा, पुलिस डिपार्टमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी.
-दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी और ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी.
- इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी.
- पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे.
-प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी.
- अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आपके पास नहीं फटकेगा, बस आपको करना है ये काम
ये सेवा रहेंगी बंद
-सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे.
-हवाई, रेल और रोडवेज की सेवा बंद रहेंगी. निजी वाहन बैन रहेंगे.
-मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. सभी रेस्टोरेंट, दुकानें बंद रहेंगी. जिम, होटल, मोटल, धार्मिक स्थल, सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे.
-सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
- अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी.