logo-image

आंध्र प्रदेश में लगाया जाएगा आंशिक कर्फ्यू, जानें कब से लागू

आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में 5 मई से 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

Updated on: 03 May 2021, 02:53 PM

highlights

  • आंध्र प्रदेश में लगाया जाएगा आंशिक कर्फ्यू
  • 5 से 14 मई तक लागू रहेगा आंशिक कर्फ्यू
  • सीएम ऑफिस ने दी जानकारी

तेलंगाना:

आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में 5 मई से 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से प्रदेश में पहले ही 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया था. दरअसल, देशभर में बढ़ रहे कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामलों वाले राज्यों में से एक आंध्र प्रदेश भी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश अंदर कोरोना 23 हजार 920 केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस के 1 लाख 43 हजार 178 ऐक्टिव केस हैं. प्रदेश में एक दिन के अंदर कोरोना की वजह से 83 मरीजों की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :भोपाल: होम क्‍वारंटीन को लेकर सख्ती, घर पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नहीं मिलने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना

दरअसल, देशभर में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 34 लाख के पार जा चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3.68 लाख से ज्यादा लोगों को देशभर में कोरोना संक्रमण हुआ है. इन्ही 24 घंटे में देशभर में 3417 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे के दौरान 3,68,147 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे में ही देशभर में 3417 लोगों की मौत हुई. इसी दौरान दोनों 3,00,732 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़ें :योगी सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल छात्र भी करेंगे कोरोना मरीजों का इलाज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अभी तक 1,99,25,604 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 1,62,93,003 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 34 लाख 13 हजार 642 हो चुकी है. यानी देशभर में 34 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,18,959 लोगों ने अपनी जान गवांई हैं.

शनिवार को पहली बार प्रतिदिन होने वाले कोरोना संक्रमण आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. रविवार को 3.92 लाख मामले सामने आए थे. जो कि 4 लाख से कुछ कम थे. सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख 68 हजार से कुछ अधिक रही है.