logo-image

कांग्रेस नेता शिवकुमार आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शिवकुमार ने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने से छूट मांगी थी क्योंकि उन्हें पांच दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार करना है, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें छूट नहीं दी.

Updated on: 03 Dec 2019, 05:00 AM

बेंगलुरु:

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार कथित कर चोरी मामले में सोमवार को आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश हुए. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. शिवकुमार के छोटे भाई तथा सांसद डी के सुरेश ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हां, आयकर विभाग के अधिकारियों ने शिवकुमार को तलब किया. उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिये बुलाया है." पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शिवकुमार ने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने से छूट मांगी थी क्योंकि उन्हें पांच दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार करना है, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें छूट नहीं दी और उनके सामने पेश होने के लिये कहा. अगले कुछ दिनों में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अधिकारियों के सामने पेश हो सकते हैं. कांग्रेस के संकटमोचक शिवकुमार को हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था जहां वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर धनशोधन के मामले में बंद थे.