कांग्रेस ने बनानी शुरू की चुनावी रणनीति! केरल विधानसभा चुनाव के लिए समिति का गठन

केरल विधानसभा चुनाव अभी वक्त है, लेकिन कांग्रेस ने अभी से चुनावी विसात बिछाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी के लिए केरल प्रदेश कांग्रेस समिति ने राज्य चुनाव समिति का गठन किया है. जिसे कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी किया

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Congress Election Committee formed for Kerala assembly elections

केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति का हुआ गठन( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))

केरल विधानसभा चुनाव अभी वक्त है, लेकिन कांग्रेस ने अभी से चुनावी विसात बिछाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी के लिए केरल प्रदेश कांग्रेस समिति ने राज्य चुनाव समिति का गठन किया है. जिसे कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी किया हैं. दरअसल, कांग्रेस ने इसबार केरल में अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाया है. कांग्रेस की मंशा है कि वह राज्य में सरकार बनाए, अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर थे. वहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था.

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें : दिल्ली में जल्द शुरू होंगी नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया, जानें तारीख

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा सांसद हैं. वह साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. गौरतलब हो, कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश अपनी परंपारिक सीट और केरल की वायनाड से चुनाव लड़ा था, जिसमें अमेठी से उनको हार का सामना करना पड़ा था और वायनाड से जीत मिली थी.

Source : News Nation Bureau

Election Committee congress Congress Election Committee Congress Party केरल विधानसभा चुनाव Kerala Assembly Elections कांग्रेस चुनाव समिति
      
Advertisment