New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/03/bjp-53.jpg)
टी. राजा सिंह लोध( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
तेलंगाना में एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने वाला बयान देने के लिए मंगलवार को प्रदेश में भाजपा के एकमात्र विधायक टी. राजा सिंह लोध के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. कमाटीपुरा थाने के निरीक्षक जी. रामबाबू ने कहा कि समुदाय के कुछ सदस्यों द्वारा दायर शिकायत के मुताबिक सिंह ने 25 वर्षीय पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और हत्या के एक आरोपी के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं और उनके दावे के मुताबिक टिप्पणियों से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. निरीक्षक ने कहा कि बहरहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया, ‘‘शिकायत पर हम कानूनी राय ले रहे हैं.’’ सिंह के खिलाफ पहले भी एक समुदाय विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद बयानों और भाषणों को लेकर मामला दर्ज हो चुका है.
Advertisment
Source : Bhasha