कुमारस्‍वामी सरकार विश्‍वास मत हासिल करके दिखाए, स्‍पीकर से मिले कर्नाटक के सीएम

मुंबई के एक होटल में डेरा डाले 14 विधायकों ने एक बार फिर किसी राजनीतिक नेता को उनसे मिलने से रोकने में पुलिस की मदद मांगी है. इसका कारण इन विधायकों ने जान का खतरा बताया है.

मुंबई के एक होटल में डेरा डाले 14 विधायकों ने एक बार फिर किसी राजनीतिक नेता को उनसे मिलने से रोकने में पुलिस की मदद मांगी है. इसका कारण इन विधायकों ने जान का खतरा बताया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
कुमारस्‍वामी सरकार विश्‍वास मत हासिल करके दिखाए, स्‍पीकर से मिले कर्नाटक के सीएम

कर्नाटक का नाटक

कर्नाटक राजनीतिक संकट से राहत मिलने के संकेत मिलते नहीं दिख रहे हैं. कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन के नेताओं द्वारा सुलह करने की कोशिशों के बीच बागी विधायक इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. मुंबई के एक होटल में डेरा डाले 14 विधायकों ने एक बार फिर किसी राजनीतिक नेता को उनसे मिलने से रोकने में पुलिस की मदद मांगी है. इसका कारण इन विधायकों ने जान का खतरा बताया है.

Advertisment

इस बीच, विपक्षी दल बीजेपी ने सोमवार को सरकार से विश्वास मत की मांग की. बीजेपी का दावा है कि गठबंधन बहुमत खो चुका है, इसलिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को इस्तीफा देना चाहिए या सोमवार को विश्वास मत के जरिए बहुमत साबित करना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

BJP congress Karnataka Speaker assembly BS Yediyurappa kumarswami govt sidhramiya
Advertisment