logo-image

CRPF को मिली बड़ी कामयाबी,34 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई IED भी बरामद

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. आंध्रप्रदेश में 34 नक्सलियों ने जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग ऑपेरशन में एक मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया और 10 किलो बजनी आईईडी भी बरामद की गई है. सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम राजू जिले में 34 माओवादियों ने 141 और 234 बीएन सीआरपीएफ और आंध्र प्रदेश पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें सीपीआई (एम) सदस्य किल्लो इंदु उर्फ जेमेली भारती के साथ 33 मिलिशिया सदस्यों ने हथियारों और विस्फोटकों के साथ आत्मसमर्पण किया.

Updated on: 08 Dec 2022, 07:08 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. आंध्रप्रदेश में 34 नक्सलियों ने जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग ऑपेरशन में एक मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया और 10 किलो बजनी आईईडी भी बरामद की गई है. सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम राजू जिले में 34 माओवादियों ने 141 और 234 बीएन सीआरपीएफ और आंध्र प्रदेश पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें सीपीआई (एम) सदस्य किल्लो इंदु उर्फ जेमेली भारती के साथ 33 मिलिशिया सदस्यों ने हथियारों और विस्फोटकों के साथ आत्मसमर्पण किया.

वहीं एक ऑपेरशन में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 151 सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की टुकड़ियों ने पामेड सीआरपीएफ कैंप से लगभग 1.5 किमी दूर 10 किलो वजनी आईईडी का पता लगाया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

एक अन्य ऑपरेशन में 196 सीआरपीएफ बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस की टुकड़ियों ने खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस स्टेशन उसुर के तहत इट्टागुडा गांव के वन क्षेत्र से आरपीसी गलगाम के मिलिशिया कमांडर कोवासी मुइया नामक एक नक्सलवादी को पकड़ा.

सीआरपीएफ ने कहा कि देश के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान न केवल नक्सलियों को रोकने के रूप में कार्य करते हैं, बल्कि उनके निष्प्रभावीकरण और हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी में भी सहायक होते हैं. इसके अतिरिक्त, सुरक्षा बल नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़ने और मुख्यधारा में उनकी वापसी की सुविधा देने के लिए ²ढ़ संकल्पित करते हैं.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.