Bangalore: हिट एंड रन हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत

बेंगलुरू के बाहरी इलाके मायासांद्रा में मंगलवार को तीन प्रवासी मजदूरों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब असम के प्रवासी कामगार सोमवार की देर रात काम के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. चपेट में आने से सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभी तक पता नहीं चल सकी है. घटना की जानकारी स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को दी. हादसे का असर इतना था कि लाशें बिखर गईं और टुकड़े सड़क पर आ गए.

author-image
IANS
New Update
Bus Accident

(source : IANS)( Photo Credit : News Nation File )

बेंगलुरू के बाहरी इलाके मायासांद्रा में मंगलवार को तीन प्रवासी मजदूरों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब असम के प्रवासी कामगार सोमवार की देर रात काम के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. चपेट में आने से सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभी तक पता नहीं चल सकी है. घटना की जानकारी स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को दी. हादसे का असर इतना था कि लाशें बिखर गईं और टुकड़े सड़क पर आ गए.

Advertisment

मौके पर पहुंची अत्तिबेले पुलिस ने शवों को अत्तीबेले सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. प्रारंभिक जांच में वाहन के हिट एंड रन मामले में शामिल होने की बात सामने आई है. घटना को अंजाम देने के बाद चालक क्षतिग्रस्त वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने स्थानीय लोगों से मृतक व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाना भी शुरू कर दिया है. आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Three migrant killed hit and run accident Bangalore News
      
Advertisment