Audio tape case: कर्नाटक हाई कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ जांच पर लगाई अंतरिम रोक

कर्नाटक हाई कोर्ट की कलबुर्गी बेंच से बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस युदियुरप्‍पा को बड़ी राहत मिली है.

कर्नाटक हाई कोर्ट की कलबुर्गी बेंच से बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस युदियुरप्‍पा को बड़ी राहत मिली है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Audio tape case: कर्नाटक हाई कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ जांच पर लगाई अंतरिम रोक

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

कर्नाटक हाई कोर्ट की कलबुर्गी बेंच से बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्‍पा को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने बीएस येदियुरप्‍पा के खिलाफ जांच और आगे की किसी भी कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है. बीएस येदियुरप्‍पा ने खुद के खिलाफ दायर एफआईआर को रद करने की मांग की थी.

Advertisment

गौरतलब है कि कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने पिछले दिनों येदियुरप्पा की कथित बातचीत वाले दो ऑडियो टेप जारी कर आरोप लगाए थे कि बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और येदियुरप्पा कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के प्रयास में हैं. इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. शुक्रवार को कर्नाटक हाई कोर्ट कलबुर्गी बेंच ने मामले की जांच पर अंतिरम रोक लगा दी है.

बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि प्रदेश की सरकार गिराने के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के खेल के बारे में उन्होंने जो ऑडियो टेप जारी किए हैं, अगर वे नकली और मनगढ़ंत साबित हो जाते हैं तो वह राजनीति से संन्‍यास ले लेंगे. इससे पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि अगर यह आरोप साबित हो गया तो वह विधायक के तौर पर इस्तीफा दे देंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

Source : News Nation Bureau

Karnataka High Court Karnataka BS Yeddyurappa Hd Kumaraswamy audio tape case audio tapes
Advertisment