/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/06/79-jagan-mohan-reddy-5-12.jpg)
जगनमोहन रेड्डी (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही जगनमोहन रेड्डी एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. जगन मोहन रेड्डी कैंसर पीड़िता की इलाज के लिए सामने आए हैं. पीड़िता के परिजन ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी. सीएम ने विशाखापतनम कलेक्टर को पीड़िता की इलाज के लिए व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री बुधवार को सारदा पीठम से वापस आ रहे थे. उसी वक्त उसने कलेक्टर से मिलकर इलाज संबंधी निर्देश दिए. पीड़िता आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं. उसे मदद की जरूरत है. मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इलाज का पूरा भरोसा दिया है.
Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy orders Vishakhapatnam Collector to make arrangements for the treatment of a cancer patient. Some friends of the patient had approached the AP CM seeking help, yesterday, when he was on his way back from Sarada Peetham. pic.twitter.com/EuFD3lPjNR
— ANI (@ANI) June 5, 2019