LIVE: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने केंद्र और आंध्र प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम में एक फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीकेज होने से एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हुई है

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम में एक फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीकेज होने से एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हुई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
chemical

विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से 7 लोगों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम में एक फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीकेज होने से एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि करीब 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गैस रिसाव के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. मगर अभी हालात काबू से बाहर हैं. एहतियातन प्रशासन ने कंपनी के आसपास के करीब 5 गांवों को खाली करवा दिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की है. उन्होंने कहा है कि इस स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.  विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.

Advertisment
 

Source : News Nation Bureau

PM modi Andhra Pradesh Gas Leak vishakhapatnam cm jaganmohan
      
Advertisment