/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/16/accident-37.jpg)
Road Accident( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला के कांचीकचेरला मंडल के एक गांव में आज सुबह तड़के एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में एक लोग की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
Andhra Pradesh: One person died and three were injured after a truck hit a car in a village in Kanchikacherla Mandal of Krishna district, early morning today. Injured are undergoing treatment at a hospital.
— ANI (@ANI) November 16, 2019
बता दें कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मराठी प्लेबैक सिंगर की मौत हो गई. यह हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर हुआ. पुलिस के मुताबिक इस गायिका का नाम गीता माली था. गीता माली ने कई मराठी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था.