Advertisment

गोवा विश्वविद्यालय के निकट अफगानिस्तान के छात्र पर हमला, तीन हिरासत में

पुलिस अधिकारी सुदेश नाइक ने मंगलवार को बताया कि घटना विश्वविद्यालय परिसर के पास डोना पॉला इलाके में सोमवार दोपहर हुई और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
गोवा विश्वविद्यालय के निकट अफगानिस्तान के छात्र पर हमला, तीन हिरासत में

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

गोवा विश्वविद्यालय में अफगानिस्तान के एक छात्र पर कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने इसमें किसी प्रकार की ‘‘कैम्पस दुश्मनी’’ होने से इंकार किया है. पुलिस अधिकारी सुदेश नाइक ने मंगलवार को बताया कि घटना विश्वविद्यालय परिसर के पास डोना पॉला इलाके में सोमवार दोपहर हुई और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के ‘गोवा बिजनेस स्कूल’ में एम. कॉम के छात्र मतिहुल्ला आरिया (24) हमले में घायल हो गए और वह डोना पॉला के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.

पणजी पुलिस ने इस मामले में सोमवार को महाराष्ट्र निवासी सतीश नीलकंठे को कथित तौर पर छात्र पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही डेसमंड फर्नांडिस और सुरेश नागेरी को मंगलवार को हिरासत में लिया गया. अधिकारी ने बताया कि एक अन्य आरोपी जोंटी फरार है. गोवा विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के निदेशक राहुल त्रिपाठी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमले का कारण पता नहीं चल पाया है. हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.’’ इस बीच, आरिया के साथी छात्रों ने मंगलवार को अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है. एक अफगान छात्र अब्दुल बासित ने कहा कि आरिया नफरत अपराध का शिकार हुआ है. 

Source : Bhasha

Goa afghanistan attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment