Advertisment

कर्नाटक में 21 सरकारी कर्मचारियों पर ACB की रेड, करोड़ों की संपत्ति जब्त

कर्नाटक की एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने शुक्रवार को 21 सरकारी कर्मचारियों के 80 ठिकानों पर आए से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर छापेमारी की. प्रदेश के विबिन्द हिसों में एक साथ छापेमारी की गई.

author-image
Deepak Pandey
New Update
ACB raid

कर्नाटक में 21 सरकारी कर्मचारियों पर ACB की रेड( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कर्नाटक की एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने शुक्रवार को 21 सरकारी कर्मचारियों के 80 ठिकानों पर आए से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर छापेमारी की. प्रदेश के विबिन्द हिसों में एक साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एसीबी अधिकारी भी तब चौंक गए जब एक माली शिवालिंगाइया के घर पर से 3 घर, बेंगलुरु में 5 साइट्स, चनपटना और म्यसूरु में करोड़ों रुपये की जमीन के सबूत मिले हैं. शिवालिंगया बेंगलुरु डेवलपमेंट अथॉरिटी में गार्डनर यानी माली हैं और फिलहाल बिडिए के AEE की पास हेल्पर के तौर पर नियुक्त हैं.

वहीं, एसीबी अधिकारियों ने आईजीआर दफ्तर के डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार मधुसूदन. वीके बेंगलुरु स्थित दो मकानों और अन्य ठिकानों पर छापा डाला तो उनके घर से 39 लाख कैश मिला. साथ ही 2.3 किलो सोने के जेवर और 4.9 किलो चांदी के जेवर भी जब्त किए गए हैं. 

publive-image

इसके आलावा अन्य 19 सरकारी कर्मचारी जिनके यहां एसीबी की अधिकारियों ने छापे मारे हैं, वो ये हैं...

  1. श्रीधर बि. एस, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार कारवार
  2. ए. मोहन कुमार, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर इरिएग्शन
  3. थिपन्ना. पी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर, बिदर 
  4. मृतंजय सी, सीनियर असिस्टेंट वेटनरी यूनिवर्सिटी बिदर 
  5. उदया रवि, पुलिस इंस्पेक्टर (सस्पेंड), कोपला 
  6. परमेश्वर, असिटेंट इंजीनियर, माइनर इरिगेशन
  7. मंजूनाथ जी, सुपेरिनटेंडेंट इंजीनियर (रिटायर्ड)
  8. डॉ. जनार्दन, रजिस्ट्रार (रिटायर्ड) बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी
  9. रामाकृष्ण एच, असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, माइनर इरिगेशन
  10. ओबैया, असिस्टेंट इंजीनियर, कोडगु 
  11. डी सिदप्पा, डेप्युटी चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर ,बेंगलुरु
  12. चंद्रप्पा सी, असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हावेरी 
  13. भीमराव पवार, चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी, बेलगावी 
  14. प्रदीप शिवाप्पा, सेक्रेटरी, ग्राम पंचायत, गडग
  15. शंकरलिंगा गोगी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर निमृति केंद्र बागलकोट
  16. येलाप्पा पदसली, आर्टियाओ बागलकोट
  17. राजीव पी, असिस्टेंट इसिक्यूटिव इंजीनियर, कारवर
  18. हरीश, असिस्टेंट इंजीनियर, उडुपी 
  19. बि जी थिमैया ,सेकंड डिवीजन असिस्टेंट,अजजमपुर म्युनिसिपैलिटी

इन 19 कर्मचारियों के पास से भी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. शुक्रवार की सुबह शुरू हुई इस छापेमारी में एंटी करप्शन ब्यूरो के कुल 555 अधिकारी और स्टाफ शामिल है और छापेमारी अभी भी जारी है.

Source : Yasir Mushtaq

ACB Raid Government Employees property seized ACB raid Karnataka raid on government employees
Advertisment
Advertisment
Advertisment