/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/21/79-jagan-mohan-reddy.jpg)
जगन मोहन रेड्डी (फाइल फोटो)
विदेशी निवेश आकर्षित करने के मकसद से आंध्रप्रदेश सरकार शुक्रवार को राजनयिक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिसमें 35 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि कोरिया, अमेरिका और आस्ट्रेलिया समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल इस सम्मेलन में हिस्सा लेकर आपसी हित में संभावित व्यापारिक रिश्तों की तलाश करेंगे.
कार्यक्रम का आयोजन विदेश विभाग के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका मकसद फार्मा, ऑटोमोबाइल, स्टील, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी के अवसरों की तलाश करना है. प्रदेश सरकार औद्योगिक नीतियों और आंध्रप्रदेश में निवेश के अवसरों के साथ-साथ भागीदार देशों के साथ साझेदारी के संभावित क्षेत्रों को प्रदर्शित करेगी.
मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई में मई में नई सरकार बनने के बाद प्रदेश में पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चयनित देशों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ-साथ अलग-अगल बैठकें कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- आंध्र प्रदेश में विदेश निवेश के लिए आएंगे 35 देश
- सीएम जगन मोहन रेड्डी की अगुवई में होगी बैठक
- नई सरकार बनने के बाद पहली बार ऐसा आयोजन
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो