आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहां एक ट्रक और वैन की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान हनुमंतु आनंद राव (45), हनुमंतु शेखर राव (15) और चिंतादी इंदु (65) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि, वे पश्चिम गोदावरी जिले के रहने वाले थे. इस जानलेवा सड़क हादसे में जख्मी अन्य घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया है.
वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर
गौरतलब है कि, ये खौफनाक मंजर आज सुबह का है. जब आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक ही वैन में सवार तीन लोग आनंद राव, शेखर राव और चिंतादी इंदु कहीं जा रहे थे. इसी बीच एकाएक उनकी वैन और सड़क पर मौजूद एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई.
जख्मी लोगों को पहुंचाया अस्पताल
ये टक्कर इस कदर भयानक थी कि, मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए और फौरन मामले की इत्तला पुलिस को दी गई. जल्द ही बचाव कार्य शुरू किया गया और टक्कर का शिकार हुए लोगों को बाहर निकाला गया. हालांकि वैन सवार तीनों लोगों को बचा नहीं सके और उनकी मौत हो गई, जबकि हादसे में जख्मी 10 लोगों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.
आगे की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस तफ्तीश में मालूम चला कि, मृतक पश्चिम गोदावरी जिले के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस दुर्घटना की वजह और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. खबर का अपडेट लगातार जारी है...
Source : News Nation Bureau