पुणे में रूबी हॉल क्लीनिक की 19 नर्स और 6 पैरामेडिकल कर्मी कोरोना संक्रमित

रूबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोटे ने कहा कि वर्तमान में किसी में भी कोई लक्षण नहीं हैं और सभी की हालत स्थिर है.

रूबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोटे ने कहा कि वर्तमान में किसी में भी कोई लक्षण नहीं हैं और सभी की हालत स्थिर है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Covid 19

पुणे में रूबी हॉल क्लीनिक में 25 स्टाफ को हुआ कोरोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

पुणे में रूबी हॉल क्लीनिक की 19 नर्सों और छह अन्य पैरामेडिकल कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रूबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोटे ने कहा कि वर्तमान में किसी में भी कोई लक्षण नहीं हैं और सभी की हालत स्थिर है. पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के प्रमुख निजी अस्पताल के सामान्य वार्ड में कार्यरत एक नर्स को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति एस्टेट में नहीं रहती थी कोरोना संक्रमित महिला, 13 अप्रैल को ही हो चुकी मौत- राष्ट्रपति भवन

अस्पताल ने बाद में अपने 1,000 कर्मचारियों की जांच की. भोटे ने कहा, ‘‘चिकित्सा ​​सहायकों सहित 19 नर्सों और छह अन्य कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी में कोई लक्षण नहीं है और इनकी हालत बिल्कुल स्थिर है. कोविड-19 से पीड़ित पाए गए सभी कर्मियों को को अस्पताल के एक पृथक इकाई में रखा गया है और उन सभी के करीबी संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया गया है और उनकी जांच की गई है.

यह भी पढ़ेंः देश में अल्पसंख्यकों के अधिकार सुरक्षित, कुछ लोग दुष्प्रचार में लगे हैं: नकवी

उन्होंने कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर, हमने अस्पताल के भीतर एक पूरी इमारत को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए समर्पित कर दिया है. हमारे सामूहिक, समन्वित और व्यापक प्रयास से यह सुनिश्चित हो पाया है कि अस्पताल में एक भी (गैर-कोरोना वायरस) रोगी संक्रमित नहीं हुआ है.

Source : Bhasha

corona-virus puna
      
Advertisment