Shilpa Shetty Bengaluru Pub Case: बेंगलुरु में शिल्पा शेट्टी के पब में देर रात हुआ हंगामा, वायरल वीडियो के बाद पुलिस जांच शुरू

Shilpa Shetty Bengaluru Pub Case: बेंगलुरु के सेंट मार्क्स रोड स्थित शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन पब में देर रात बिल भुगतान को लेकर विवाद हुआ. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Shilpa Shetty Bengaluru Pub Case: बेंगलुरु के सेंट मार्क्स रोड स्थित शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन पब में देर रात बिल भुगतान को लेकर विवाद हुआ. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Shilpa-shetty-bengaluru-pub-video

Shilpa Shetty Bengaluru Pub Case:बेंगलुरु के सेंट मार्क्स रोड पर स्थित बैस्टियन पब में देर रात हुए हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाला बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है.

Advertisment

कब हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, यह घटना 11 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे की है. पब के अंदर मौजूद कुछ ग्राहकों के बीच पहले मामूली बातचीत हुई, जो धीरे-धीरे तीखी बहस में बदल गई. वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पब के अंदर अफरा-तफरी का माहौल है और लोग आपस में बहस कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो में किसी तरह की मारपीट या शारीरिक हमला साफ तौर पर नजर नहीं आता.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत बिल चुकाने को लेकर हुई थी. बात बढ़ने पर पब के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया और स्थिति को संभाल लिया. कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा और किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी से हुई पूछताछ

वायरल वीडियो में बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और व्यवसायी सत्य नायडू भी नजर आए हैं. आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्य नायडू ने किसी भी तरह की गलती से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वे अपने दोस्तों के साथ सिर्फ डिनर के लिए पब गए थे और बिल भुगतान के समय मामूली बहस हो गई थी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना के दौरान कोई हाथापाई नहीं हुई.

पुलिस कर रही मामले की जांच

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने साल 2019 में रेस्टोरेंट व्यवसायी रंजीत बिंद्रा के साथ साझेदारी में इस पब की शुरुआत की थी. मामले को लेकर सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी ने पुष्टि की है कि पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संबंधित लोगों के बयान खंगाल रही है. अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में कोई गंभीर अपराध सामने आता है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Viral News shilpa shetty state news
Advertisment