शर्मनाक: जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था आमिर, अब लखनऊ पहुंचा मामला, विधायक ने कर डाली ये मांग

घिनौनी हरकत: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. गाजियाबाद जिले के लोनी कस्बे में आमिर नाम का युवक जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिला रहा था. स्वाद चेंज होने पर लोगों को शक हुआ तो बात खुलकर सामने आ गई.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
loni17

घिनौनी हरकत: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. गाजियाबाद जिले के लोनी कस्बे में आमिर नाम का युवक जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिला रहा था. स्वाद चेंज होने पर लोगों को शक हुआ तो बात खुलकर सामने आ गई. हालांकि घटना तीन दिन पुरानी है. लेकिन लगातार मामला तूल पकड़ता जा  रहा है. जिसके बाद लोगों ने पकड़कर आरोपी की जमकर धुनाई की. बात यहीं नहीं थमी, इसके बाद उसकी पुलिस में शिकायत की गई है. अब लोनी के विधायक व फायर ब्राड नेता नंद किशोर गुर्जर ने विधानसभा में मुद्दे को उठाने की घोषणा की है. साथ ही कस्बे में सभी जूस बेचने वालों की दुकानों को नियमित चैक करने के लिए भी कहा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सावधान: 20 सितंबर से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक और स्कूल, सरकार ने बताई वजह

बोतल में भरा था मूत्र

आपको बता दें कि जूस की दुकान में पेशाब से भरी बोतल भी रखी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई थी. हालांकि मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन मामले को लेकर हिन्दु संगठन के लोग आग बबूला हैं. साथ ही हर दुकान पर फिर से बोर्ड लगाने की मांग उठने लगी है. आपको बता दें कि  पुलिस ने दुकान से 1 लीटर मानव मूत्र भी बरामद किया है. जूस का सैंपल और मानव मूत्र का भी जांच के लिए भेजा जा रहा है.

क्या कहना है इनका
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि "थाना लोनी बॉर्डर पर सूचना प्राप्त हुई कि दुकान खुशी जूस कॉर्नर के संचालकों की तरफ से जूस में मानव मूत्र मिलाया जाता है. पुलिस की तरफ से तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई तो दुकान से एक कैन से करीब एक लीटर मानव मूत्र प्राप्त हुआ. दुकानदारों से पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. पुलिस की तरफ से तत्काल आमिर और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया गया है. अभियोग पंजीकृत किया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है,,.

हर दुकान पर बोर्ड लगाने की मांग उठी
 

हाल ही में कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर फल व सब्जी बेचने वालों को अपनी दुकान पर नाम का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे. लेकिन कोर्ट ने आदेश को खारिज कर दिया था. अब जब मामला तूल पकड़ रहा  है तो फिर से दुकानों पर बोर्ड लगाने की मांग उठने लगी है.. 

UP Crime Branch UP crime Crime up crime against women
      
Advertisment