UP: राजपाल यादव पर गिरी एक और गाज, पिता की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर बैंक ने लगाया ताला

शाहजहांपुर में पिता की प्रॉपर्टी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई शाखा ने सीज कर दिया है. जब्त संपत्ति की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. सोमवार दोपहर बैंक की मुंबई शाखा ने यहां बने भवन के गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
rajpal yadav father property seized

हिंदी सिनेमा में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उनके पिता की प्रॉपर्टी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई शाखा ने सीज कर दिया है. जब्त संपत्ति की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. 

Advertisment

दरअसल, राजपाल यादव ने मुंबई के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से तीन करोड़ रुपये का लोन लिया था. इस दौरान उन्होंने शाहजहांपुर स्थित अपने पिता नौरंग यादव के नाम प्रॉपर्टी के कागज बतौर बंधक लगाए थे. लेकिन कर्ज न चुकाने पर बैंक ने उनकी संपत्ति को सील कर दिया.

11 करोड़ हो गई थी लोन की कीमत

मिली जानकारी के अनुसार ऋण न चुकाने की वजह से धनराशि बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गई थी, इस वजह से सोमवार दोपहर बैंक की मुंबई शाखा ने यहां बने भवन के गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया. साथ ही वहां बैंक की प्रॉपर्टी के बैनर लगा दिए गए हैं.

बता दें कि मामले में सेंट्रल बैंक ऑ़फ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्ति को सीज करने की पुष्टि भी की है. हालांकि, प्रशासन व बैंक के स्थानीय अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी होने से इनकार किया है.

जल्द होगी लोन वापसी

उधर, अभिनेता राजपाल यादव के छोटे भाई राजेश यादव का कहना है कि कुछ दिक्कतों की वजह से लोन समय से जमा नहीं हो सका. जल्द ही बैंक से संपर्क कर लोन की वापस किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajpal Yadav: आपके फेवरेट राजपाल यादव नहीं चुका पाए कर्ज, जब्त हुई सारी संपत्ति

नहीं छट रहे मुसीबत के बादल

बता दें कि राजपाल यादव के ऊपर मुसीबत के बाद छटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हाल ही में एक चेक बाउंस होने के प्रकरण में उन्हें जेल जाना पड़ा था. दरअसल, उन्होंने फिल्म अता पता लापता बनाने के लिए 2010 में मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक माधो गोपाल अग्रवाल से पांच करोड़ रुपए लिये थे.लेकिन जब उन्होंने रुपये नहीं लौटाए तो कीमत बढ़कर दस करोड़ हो गई थी और चेक बाउंस हो गया था. इसके बाद दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई हुई और मई में राजपाल यादव को 14 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया गया.

 

Rajpal Yadav
      
Advertisment