बड़ा खुलासा! किसी को नहीं थी उम्मीद, संभल हिंसा में निकला पाकिस्तान कनेक्शन, खौफनाक है साजिश की ये कहानी

Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे हर कोई सन्न रह गया है. हिंसा के पीछे पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. आइए जानते हैं क्या पूरी खबर?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Sambhal Violence

बड़ा खुलासा! किसी को नहीं थी उम्मीद, संभल हिंसा में निकला पाकिस्तान कनेक्शन, खौफनाक है साजिश की ये कहानी

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पूरी घटना में पाकिस्तान का कनेक्शन निकला है. ये एक ऐसा खुलासा है, जिसको लेकर किसी को उम्मीद नहीं थी. पाकिस्तानी साजिश की ये कहानी बड़ी ही खौफनाक है. यही वजह है कि पूरी घटना को लेकर जांच एजेंसिया और भी चौकन्नी हो गई हैं. उन्होंने पाकिस्तानी साजिश को तार-तार करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आइए जानते हैं कि संभल हिंसा में कैसे पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Sambhal: संभल मस्जिद का इतिहास, जिसको बताया जा रहा मंदिर! जानिए- क्या है पूरा विवाद?

संभल हिंसा में PAK कनेक्शन

संभल की जांच में एजेंसिया जुटी हुई हैं. इस कड़ी में मोहल्ला कोट गर्बी स्थित टंकी रोड पर हुई हिंसा की जांच में पाकिस्तान का कनेक्शन मिला. फोरेंसिक और एलआईयू की टीमों को घटनास्थल से जांच के दौरान पाकिस्तान निर्मित कारसूत बरामद हुए हैं. बताया गया है कि ये कारतूस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हुए थे. जांच टीमों को घटनास्थल स्थल से 9 एमएम के मेड-इन-पाकिस्तान दो कारतूस बरामद हुए हैं. इनमें एक कारतूस मिसफायर मिला है, जबकि दूसरा खोखा बरामद किया गया है. इसके अलावा 12 बोर और 32 बोर के दो-दो खोखे भी घटनास्थल से बरामद हुए हैं.

जरूर पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 22 हजार करोड़ के हथियार खरीद को मंजूरी, सेना को मिलेंगे ये खतरनाक वीपन्स

संभल हिंसा: जांच ने लिया गंभीर रूप

संभल में घटनास्थल से पाकिस्तान निर्मित कारतूस मिलने से अभी अधिकारी सन्न रह गए हैं. मामले की जांच ने और भी गंभीर रूप ले लिया है. पुलिस, फोरेंसिक टीम और अन्य जांच टीमें बारीकी से जांच में जुट गई हैं. उनके सामने सवाल है कि आखिर पाकिस्तान निर्मित कारतूस कहां और कैसे आए. उनका किसने इस्तेमाल किया और क्या संभल में भड़की हिंसा सोची समझी साजिश थी, जिसमें पाकिस्तान ने बड़ी भूमिका निभाई. बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद है. हिंदू पक्ष का दावा है कि ये मस्जिद हरिहर मंदिर है. इसको लेकर उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी.

जरूर पढ़ें: India Armenia में हुई ऐसी क्या डील, जो मच गया हड़कंप, रूस जैसे पावरफुल देश भी घबराए! फैलाया झूठा प्रोपगेंडा

कोर्ट ने शाही जामा मस्जिक का सर्वे कराने का आदेश दिया. इसके बाद सर्वे टीम भारी पुलिस बल के साथ मस्जिद का सर्वे करने पहुंची. शुरुआती दो घंटे तक सबकुछ ठीक रहा है, लेकिन फिर देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुटने लगी. इस दौैरान कुछ सर्वे में दखल डालने लगी और नारेबाजी करते हुए पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस के कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था. पूरी हिंसा में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. 

जरूर पढ़ें: India China: LAC पर हुंकार रहा ड्रैगन, खड़े किए 50 हजार से अधिक चीनी सैनिक! गहराया तनाव… क्या सब ठीक है?

Sambhal up Sambhal Violence UP News Sambhal Violence up news in hindi up-police pakistan Sambhal Violence Update
      
Advertisment