माता बनी कुमाता! अपने ही 2 महीने के बच्चे को तालाब में डुबोकर मार डाला, कूड़े के ढेर में शव फेंका, हत्या का चौंकाने वाला खुलासा

बिजनौर में एक दुखद घटना में, एक महिला ने पति से विवाद के चलते अपने दो महीने के बेटे को तालाब में फेंक दिया, जिससे बच्चे की डूबकर मौत हो गई. जब बच्चे के मामा ने शव को तालाब से निकाला, तो मां ने उसे झाड़ियों के पास कूड़े के ढेर में डाल दिया.

author-image
Garima Sharma
New Update
UP Bijnor crime

माता बनी कुमाता! अपने ही 2 महीने के बच्चे को तालाब में डुबोकर मार डाला, कूड़े के ढेर में शव फेंका, हत्या का चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां पति से विवाद के चलते उसने अपने दो महीने के बेटे को तालाब में फेंक दिया. इस घटना ने न केवल स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया, बल्कि सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि एक मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है.

Advertisment

विवाद की शुरुआत

यह घटना तब शुरू हुई जब चांदनी, जो अपने पति सलीम से दिल्ली में मिलने गई थी, ने गुजारा भत्ता और तलाक की बात पर अपने पति से बहस की. सलीम ने चांदनी को धमकी दी कि यदि वह अपना बच्चा लौटा देगी, तो वह उसे तलाक दे देगा. इस बात ने चांदनी को मानसिक तनाव में डाल दिया, जिससे वह परेशान होकर अपने घर लौट आई.

अपराध का अंजाम

रात 8 बजे, चांदनी ने अपने दो महीने के बेटे हुसैन को मेवानवाड़ा रोड पर स्थित तालाब में फेंक दिया. इसके बाद वह घर लौट आई और जब परिजनों ने बच्चे के बारे में पूछा, तो उसने सीधे तौर पर कहा कि उसने बच्चे को तालाब में फेंका है.

शव का अनोखा निपटारा

चांदनी के भाई और बहन तालाब पर गए और बच्चे का शव बाहर निकाला. लेकिन तब तक बच्चे की डूबने से मौत हो चुकी थी. फिर चांदनी ने बच्चे के शव को झाड़ियों के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया और खुद फरार हो गई.

पुलिस की जांच

जब चांदनी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उसका बच्चा छीन लिया था, तो पुलिस ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया. सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि वह अपने बच्चे को तालाब में फेंककर आई थी. सख्ती से पूछताछ के दौरान, चांदनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

एसपी का बयान

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. मामले की गहराई में जाकर पुलिस यह जानना चाहती है कि उसके पीछे असली वजह क्या थी.

bijnor murder case bijnor police mother killed child bijnor murder up crime news in hindi UP Bijnor News UP crime Bijnor up Crime news up crime story Bijnor mother killed child mother killed children
      
Advertisment