राजस्थान में एक और मॉब लिंचिंग का मामला आया सामने, युवक को पीटकर मार डाला, जानें क्यों

राजस्थान के अलवर से एक और मॉब लिंचिग का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इसे मॉब लिंचिंग मानने से इंकार कर रही है.

राजस्थान के अलवर से एक और मॉब लिंचिग का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इसे मॉब लिंचिंग मानने से इंकार कर रही है.

author-image
nitu pandey
New Update
राजस्थान में एक और मॉब लिंचिंग का मामला आया सामने, युवक को पीटकर मार डाला, जानें क्यों

प्रतिकात्मक फोटो

राजस्थान के अलवर से एक और मॉब लिंचिग का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इसे मॉब लिंचिंग मानने से इंकार कर रही है. अलवर के भिवाड़ी के चौपनकी थाने में हरीश नाम के युवक की पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना 16 जुलाई की है. बताया जा रहा है कि हरीश अपनी बाइक से घर आ रहा था उसी दौरान एक महिला को गलती से टक्कर मार दी थी. इसके बाद देखते ही देखते महिला के परिजनों ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद हरीश को गंभीर अवस्था में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:EPFO में ब्याज कम करने वाले वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव को श्रम मंत्रालय ने किया खारिज, जानें क्यों

उसके बाद आज हरिश की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि जब उन्हें हरिश के जख्मी होने की खबर मिली तो स्थानीय इलाज में भर्ती कराया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया. इस मामले की शिकायत पुलिस को भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे पुलिस गंभीरता से नहीं लिया गया. 

और पढ़ें:कुमारस्वामी सरकार की विदाई तय! जानें वर्तमान में कर्नाटक विधानसभा की स्थिति

इधर, पुलिस इसे मॉब लिंचिंग नहीं मान रही है. पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख का कहना है कि पूरा मामला दुर्घटना का है, इसे मीडिया द्वारा मॉब लिंचिंग बताया जा रहा है. अभी तक की जांच के अनुसार ये मामला मॉब लिंचिंग का नहीं नजर आ रहा है. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान में युवक की पीट-पीटकर हत्या
  • युवक के बाइक से महिला की हुई थी टक्कर
  • महिला के परिजनों ने पिटाई की जिसमें युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई
rajasthan Alwar Mob lynching Lynching
Advertisment