आजम खान के बयान को लेकर जयपुर में महिला मोर्चा ने फूंका पुतला

आजम खां के द्वारा जयाप्रदा पर दिए गए विवादित बयान की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर महिला मोर्चा ने आजमखान का पुतला फूंका.

आजम खां के द्वारा जयाप्रदा पर दिए गए विवादित बयान की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर महिला मोर्चा ने आजमखान का पुतला फूंका.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
आजम खान के बयान को लेकर जयपुर में महिला मोर्चा ने फूंका पुतला

आजम खान (फाइल फोटो)

आजम खां के द्वारा जयाप्रदा पर दिए गए विवादित बयान की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर महिला मोर्चा ने आजमखान का पुतला फूंका. महिला मोर्चा ने मांग की आजम खान को चुनाव न लड़ने दिया जाए. अखिलेश यादव उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं.

Advertisment

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बीजेपी नेता जया प्रदा को लेकर कहा था कि, 'जिसकों हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी ..... खाकी रंग का है.' बता दें कि इस रैली पर आजम खान के साथ समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे. जया प्रदा ने भी यह मांग की थी कि अखिलेश यादव आजम खान को अपनी पार्टी से निकालें. और अगर ऐसा नहीं होता तो बसपा सुप्रीमो मायावती सपा से अपना गठबंधन तोड़ दें.

BJP Akhilesh Yadav Azam Khan News Azam Khan Akhilesh Yadav News Loksabha Elections 2019 Jayaprada loksabha election 2019 jayaprada news
      
Advertisment