Bihar Assembly Election 2025: बिहार में सबसे पहले प्रशांत किशोर जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए

अपने तीन बच्चों के साथ मां घर में बनी पानी की टंकी में कूदी, हुई सभी की मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले के नेतासर गांव में सऊवो की ढाणी में सोमवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर घर के अंदर बने पानी की हौद (टंकी) में कूद गयी.

राजस्थान के जैसलमेर जिले के नेतासर गांव में सऊवो की ढाणी में सोमवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर घर के अंदर बने पानी की हौद (टंकी) में कूद गयी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अपने तीन बच्चों के साथ मां घर में बनी पानी की टंकी में कूदी, हुई सभी की मौत

महिला तीन बच्चों के साथ की सुसाइड (प्रतिकात्मक इमेज)

राजस्थान के जैसलमेर जिले के नेतासर गांव में सऊवो की ढाणी में सोमवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर घर के अंदर बने पानी की हौद (टंकी) में कूद गयी. घटना में बच्चों समेत की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार घटना उपखंड पोकरण के फलसूंड क्षेत्र स्थित नेतासर गांव में सऊवो की ढाणी की है. उन्होंने बताया, ‘इलाके के रहने वाले मगाराम की पत्नी रंभा (35) अपनी बेटी कमला (10), बेटा झबराराम (आठ) और छगनाराम (चार) के साथ घर में बनी हौद में कूद गई.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें: World Cup: बारिश ने धोया दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मुकाबला, रद्द हुआ मैच

पुलिस ने बताया, ‘घटना में रंभा सहित तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चला है कि रंभा ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर महिला ने इतना भयानक कदम क्यों उठाया. 

HIGHLIGHTS

  • महिला ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या
  • घर में बने पानी के टंकी में बच्चों के साथ कूदी
  • पुलिस पूरे मामल की कर रही है जांच

Source : PTI

rajasthan Jaisalmer suicide
      
Advertisment