logo-image

क्या राजस्थान में फिर से होगी सियासी उठापटक! MLA संयम लोढा के ट्वीट से मचा बवाल

राजस्‍थान में एक बार फिर से सियासी संकट के आसार के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बार सीएम अशोक गहलोत के करीबी और निर्दलीय विधायक संयम लोढा (MLA Sanyam Lodha) ने एक ट्वीट कर सियासी पारा गर्म कर दिया हैं.

Updated on: 25 Apr 2021, 03:39 PM

highlights

  • राजस्थान में फिर आ सकता है सियासी संकट!
  • सीएम अशोक गहलोत के करीबी MLA के ट्वीट से हंगामा
  • 'सर्वोच्च संस्था के जरिए हाथी लटकाने का इरादा है'

 

 

जयपुर :

राजस्‍थान में एक बार फिर से सियासी संकट के आसार के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बार सीएम अशोक गहलोत के करीबी और निर्दलीय विधायक संयम लोढा (MLA Sanyam Lodha) ने एक ट्वीट कर सियासी पारा गर्म कर दिया हैं. निर्दलीय विधायक संयम लोढा (MLA Sanyam Lodha) ने ट्वीट करते हुए लिखा- विधायक संयम लोढा ने अपने ट्वीट में लिखा है, मोटा भाई राजस्थान में रुचि नहीं ले रहे. सितम्बर तक रुकने को कहा है. सर्वोच्च संस्था के जरिए हाथी लटकाने का इरादा है. हालांकि उन्होंने बतौर पेशगी जुलाई 2020 में दी हुई रकम वापस नहीं ली है, लेकिन लेने वालों की पाचन क्रिया गड़बड़ाई है. खजाना लुट चुका फिर भी चौकीदारी है.