राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से खौफनाक मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति की जान ले ली और फिर उसके शव को टॉयलेट में छिपा दिया. इतना ही नहीं 16 दिन तक जब परिजनों ने शख्स की तलाश की तो उसका कुछ भी पता नहीं चला. इसे लेकर परिजनों ने पुलिस पर केस को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले का जैसे ही खुलासा हुआ, हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, शादीशुदा महिला का किसी शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पत्नी ने पति की हत्या कर शव को लगाया ठिकाने
इसके चक्कर में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या कर उसके शव को टॉयलेट के लिए बनाई गई कुई में फेंक दिया. मृतक की पहचान खचवाना गांव निवासी रूपराम बेनीवाल के रूप में हुई है. रूपराम 16 दिनों से लापता था. परिजनों ने पहले उसकी तलाशी की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो इसकी शिकायत थाने में की.
यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड को हॉट फोटोज भेजकर मुंबई से बुलाया रांची, वसूले 50 लाख
प्रेमी के साथ मिलकर विवाहिता ने रची शादी
परिजनों का आरोप है कि पुलिस को रूपाराम की गुमशुदगी की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विधायक से की तो केस में तेजी आई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक की पत्नी से पूछताछ शुरू की और आखिरकार पत्नी ने हत्या की साजिश को कबूल कर लिया. उसने बताया कि कैसे उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की और फिर उसके शव को ठिकाने लगा दिया.
पुलिस ने किया मामले को खुलासा
पहले तो आरोपी पत्नी ने पुलिस को कई दिनों तक गुमराह किया, लेकिन परिजनों ने पत्नी पर ही हत्या की साजिश का शक जताया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. परिजनों की शिकायत पर केस में लापरवाही बरतने को लेकर गोगामेड़ी थाना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, महिला की गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की भी तलाशी शुरू कर दी है.
25 साल पहले रचाई थी शादी
बता दें कि रूपराम और आरोपी की शादी 25 साल पहले हुई थी. दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. रूपराम पिछले 12 अगस्त से लापता था. जब उसके भाइयों ने अंजू से अपने भाई के लिए पूछा तो उसने बोला कि वह किसी काम से गोगामेड़ी गया है. जब कुछ दिनों तक रूपराम का कुछ भी पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी और भाभी पर हत्या का शक जताया. पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ. वहीं, पुलिस ने शव को टॉयलेट से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 16 दिन पुराना होने से शव सड़ गया है.