logo-image

व्यापारी को आईएसआई एजेंट बनने के लिये पाकिस्तान से आया वाट्सअप कॉल

व्यापारी ने इस व्हाट्सएप कॉल की शिकायत राजस्थान पुलिस में दर्ज करवाई.

Updated on: 30 Aug 2019, 10:11 PM

highlights

  • व्यापारी के पास आया पाकिस्तान से वाट्सअप कॉल
  • आईएसआई एजेंट बनने का दिया लालच
  • मना करने पर जान से मारने की दी धमकी
  • शहर एसपी ने मामले को लिया गंभीरता से

नई दिल्‍ली:

राजस्थान के कोटा में एक व्यापारी को व्हाट्सएप काल आई जिसमें उस व्यापारी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बनाने का ऑफर दिया साथ ही यह भी कहा कि अगर हमारे साथ मिलकर काम करोगे तो ठीक है नहीं तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा. व्यापारी ने इस व्हाट्सएप कॉल की शिकायत राजस्थान पुलिस में दर्ज करवाई. व्यापारी ने बताया कि उस कॉल पर उसे आईएसआई के लिए काम करने का ऑफर दिया गया जिसके बदले में उसे मोटी तनख्वाह का लालच भी दिया गया. इस फोन कॉल के बाद अब कोटा पुलिस सतर्क हो गई है.

शहर एसपी दीपक भार्गव ने इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर एटीएस ओर इंटेलिजेंस ब्यूरो को पुरे मामले से अवगत करवाकर जांच शुरू करवा दी है. वही एसपी दीपक भार्गव ने शहर की जनता से अपील की है कि किसी भी शख्स के पास ऐसे फोन कॉलस या मेसेज आए तो इसकी सुचना फौरन पुलिस को दें ताकि कार्रवाई शुरू की जा सके.