logo-image

VIDEO: राजस्थान की गायिका नेहा चारण ने अपनी मधुर आवाज से महिला कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला

साथ ही उनका हौसला बढ़ाया है. उन्होंने पुलिस, प्रशासन, समाज सेवियों का भी धन्यवाद करते हुए यह गीत प्रस्तुत किया.

Updated on: 26 Apr 2020, 02:07 PM

जयपुर:

राजस्थान की गायिका नेहा चारण (Neha Charan) ने महिला कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया. उन्होंने अपने गीत से कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) का शुक्रिया किया. कोरोना वायरस से सारा विश्व त्रस्त है और सभी इस महामारी से पूरी ताकत के साथ संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे समय में नेहा चारण ने अपनी मधुर आवाज के माध्यम से गीत पेश कर महिला कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उनका हौसला बढ़ाया है. उन्होंने पुलिस, प्रशासन, समाज सेवियों का भी धन्यवाद करते हुए यह गीत प्रस्तुत किया.

कोरोना को मिटाना है

दहशत में है जमाना पर ना घबराना है.

दहशत में है जमाना पर ना घबराना है.

सबके दिल से इस डर को अब दूर भगाना है.

सबके चेहरों पर खुशियां हमें वापस लाना है.

हम को तो आगे- आगे बस बढ़ते जाना है.

हमें मुस्कुराना है, हमें मुस्कुराना है.

कोरोना मिटाना है, यह जंग जीत जाना है.