मदरसे के मासूम बच्चों को पीटने का विडियो वायरल, पुलिस ने किया मौलवी को गिरफ्तार

जैसलमेर जिले के सरहदी क्षेत्र के सत्याया गांव के मदरसे में एक बेरहम मौलवी का मासूम बच्चों का पिटाई करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. मौलवी के मासूम बच्चों को मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
235

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

जैसलमेर जिले के सरहदी क्षेत्र के सत्याया गांव के मदरसे में एक बेरहम मौलवी का मासूम बच्चों का पिटाई करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. मौलवी के मासूम बच्चों को मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisment

अब्दुल अजीज नाम के मौलवी ने वहां पढ़ने वाले तीन बच्चों की बहुत बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद किसी ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। तीनों बच्चों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्हें दिया गया होमवर्क पूरा नहीं हुआ था. इससे खफा हो अब्दुल अजीज ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. मार पड़ते ही तीनों बच्चे रोने लगे. 

नाचना पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी अब्दुल अजीज को हिरासत में ले लिया है. साथ ही वीडियो में नजर आने वाले बच्चों के परिजनों से भी पता लगाया गया. परिजनों ने मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया. बाद में पुलिस ने स्वयं के स्तर पर मामला दर्ज कर बेरहम शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गाया.

Source : News Nation Bureau

मौलवी मदरसे Jaislemar Video Jaislemar Video Viral
      
Advertisment