आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गयी। इस हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 100 के करीब लोग घायल हो गये। हादसे की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लगा है। जिसके कारण राहत-बचाव कार्य में भी कठिनाईयां आ रही हैं। हादसे के बाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया। 14 को तत्काल भर्ती किया गया, जबकि बाकि लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
गाड़ियां बस्सी से कानोता की तरफ आते समय पुलिया से पहले टकराई। घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगने के बाद पीछे चल रहे करीब पचास से ज्यादा वाहन एक दूसरे से टकरा गए।
जिला अधिकारी ने अभी तक इस हादसे में एक की मौत की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि 3 गंभीर रूप से घायल हैं।
Source : News Nation Bureau