राजस्थान: वसुंधरा राजे को 13 नंबर बंगला आवंटित

विभाग के आदेश के अनुसार उसने मंत्रिमंडल सचिवालय के फरवरी 2013 के आदेश के तहत 13 नंबर बंगला निवर्तमान मुख्यमंत्री को नि:शुल्क आवंटित किया है.

विभाग के आदेश के अनुसार उसने मंत्रिमंडल सचिवालय के फरवरी 2013 के आदेश के तहत 13 नंबर बंगला निवर्तमान मुख्यमंत्री को नि:शुल्क आवंटित किया है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान: वसुंधरा राजे को 13 नंबर बंगला आवंटित

वसुंधरा राजे, राजस्थान की निर्वतमान मुख्यमंत्री

राजस्थान के नये मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कांग्रेस में जारी विचार विमर्श के बीच राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने जयपुर सिविल लाइंस स्थित चर्चित 13 नंबर बंगला निर्वतमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आवंटित कर दिया है. विभाग के आदेश के अनुसार उसने मंत्रिमंडल सचिवालय के फरवरी 2013 के आदेश के तहत 13 नंबर बंगला निवर्तमान मुख्यमंत्री को नि:शुल्क आवंटित किया है.

Advertisment

इसमें यह भी कहा गया है कि विभाग का यह आदेश जयपुर उच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिका मामले के अधीन रहेगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास बंगला नंबर आठ है. लेकिन निर्वतमान मुख्यमंत्री राजे 13 नंबर बंगले में ही रह रही थीं.

और पढ़ें- MP, CG और राजस्थान में कौन होगा सीएम उम्मीदवार, राहुल गांधी पर टिकी निगाहें

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे ने दो सरकारी बंगला रखा था. जिस पर उनके कार्यकाल के दौरान खूब विवाद रहा. उस समय बीजेपी के ही तत्कालीन वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने इसका विरोध करते हुए उनसे 13 नंबर बंगला खाली कराने की मांग की थी.

Source : News Nation Bureau

rajasthan vasundhara raje 13 nuber bungalow
      
Advertisment