सांसद किरोड़ी लाल के साथ पुलिस की बदसलूकी पर भड़के केंद्रीय मंत्री (Photo Credit: File Photo)
जयपुर:
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने उदयपुर में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kiririlal Meena)के साथ पुलिस के व्यवहार की जमकर आलोचना की. गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए शेखावत ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि गहलोत साहब उदयपुर कांग्रेस की जागीर हो गया है क्या? आपकी पार्टी के चिंतन शिविर के लिए आपने फाइव स्टार होटल बुक किया है या पूरा उदयपुर कब्जे में कर लिया है. उन्होंने कहा कि जनता सब याद रखेगी, चुनाव ज्यादा दूर नहीं है.
गहलोत जी उदयपुर कांग्रेस की जागीर हो गया है क्या?
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 12, 2022
आपकी पार्टी के चिंतन शिविर के लिए आपने फाइव स्टार होटल बुक किया है कि पूरा उदयपुर कब्जे में कर लिया है।
/1 #Rajasthan pic.twitter.com/oCaCmAeClo
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गुरुवार शाम को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस से गिरवी कर बाहर जाने को कहना और ऐसा कोई लिखित आदेश भी नहीं दिखाया गया.उन्होंने आगे लिखा कि इससे राहुल गांधी के लोकतांत्रिक पाखंड से भरे बयानों की कलई खुलती है. गांधी परिवार और उसके चाटुकारों की तानाशाही का पता चलता है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को होगा मतदान, भाजपा अब भी बहुमत से रहेगी दूर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दंगाइयों और अपराधियों पर पुलिस का जोर तो चलता नहीं, शोक में शामिल होने गए सांसद पर जोर आजमाकर किसको अकड़ दिखाई जा रही है? उन्होंने कहा कि जनता सब याद रखेगी, चुनाव ज्यादा दूर नहीं है.