logo-image

UNESCO ने पिंक सिटी को वर्ल्ड हैरिटेज साइट किया घोषित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी, बोले-हमलोगों के लिए यह बहुत गर्व की बात है

Updated on: 06 Jul 2019, 09:15 PM

नई दिल्ली:

United Nation Educational scientific Cultural Organisation (UNESCO) ने गुलाबी नगरी यानी पिंक सिटी को वर्ल्ड हैरिटेज साइट धोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हमलोगों के लिए यह बहुत गर्व की बात है. इससे राजस्थान का गौरव और बढेगा. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें - RAS अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले सीएम अशोक गहलोत- इन दिनों हिंसा का दौर है,समय कठिन है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर न केवल प्रतिष्ठा का विषय है. इस उपाधि से पिंक सिटी को और बल मिलेगा. बुनियादी ढ़ांचे में सुधार के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा. बुनियादी ढ़ांचे की सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार पिंक सिटी को विकसित करने के लिए और काम करेगी.