logo-image

ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 हजार में बेचते थे 150 रुपये की जींस 

राजस्थान के मानसरोवर में एसीपी संजीव चौधरी की बड़ी कार्रवाई. DCP साउथ मनोज चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई हुई. ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े बनाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया.

Updated on: 05 Nov 2020, 03:51 AM

जयपुर:

राजस्थान के मानसरोवर में एसीपी संजीव चौधरी की बड़ी कार्रवाई. DCP साउथ मनोज चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई हुई. ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े बनाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया. वन्दे मातरम् सर्किल स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान भारी मात्रा में नकली ब्रांडेड कपड़े जब्त किए. घर में करीब 15 मशीनें लगाकर ब्रांडेड कपड़े बनाए जा रहे थे. लेवाइस, पीटर इंग्लैंड, एडिडास, प्यूमा, जॉन प्लेयर के टैग लगाकर ब्रांडेड कपड़े बनाए जा रहे थे. मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया. जयपुर की रेडीमेड गारमेंट की दुकानों पर सप्लाई की जाती थी. 150 रुपये की कीमत में जींस और लोअर तैयार होता था. बाजार में 2000 की कीमत में सप्लायर बेचते थे. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.