/newsnation/media/media_files/2025/03/16/9gRxDoEProo1sheFO0id.jpg)
Arvind Singh Mewar
महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. उदयपुर के राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. वे लंबे वक्त से बीमार थे. इस बीच उनका रविवार को निधन हो गया. उन्होंने सिटी पैलेस में अंतिम सांसें लीं. सिटी पैलेस में ही उनका इलाज चल रहा था.
अरविंद सिंह मेवाड़ के बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल निधन हो गया था. 10 नवंबर 2024 को उन्होंने अंतिम सांसे ली थी.
यूके से पढ़ाई की, अमेरिका में जॉब की
अरविंद सिंह मेवाड़ ने अजमेर में स्थिति प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने उदयपुर में महाराणा भूपाल कॉलेज से ऑर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री भी ली. उन्होंने अमेरिका में जॉब भी की थी. वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. इसके अलावा, वे महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट, मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट और राजमाता गुलाब कुंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे.
उदयपुर में शोक की लहर
अरविंद सिंह मेवाड़ की 3 संतानें हैं. इसमें दो बेटियां और एक बेटा है. बेटे का नाम लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ है. लक्ष्यराज सिंह भी पैलेस और ट्रस्ट से जुड़े कामकाज को संभालते हैं. बता दें, राजपरिवार के सदस्य के निधन से उदयपुर में शोक की लहर है. अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. बड़ी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग जुट रहे हैं.
लोगों ने दी श्रद्धांजलि
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री अरविंद सिंह जी मेवाड़ का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 16, 2025
उन्होंने मेवाड़ की वैभवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व और अनुकरणीय चरित्र भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।…
मेवाड़ ने आज अपना सपूत खो दिया।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) March 16, 2025
श्री अरविंद सिंह मेवाड़ को उनकी पैनी बौद्धिकता एवं उदयपुर में पर्यटन के क्षेत्र में योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
प्रभु उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। https://t.co/ldta7dIIFU
मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य श्री अरविंद सिंह मेवाड़ जी के निधन का समाचार दुखद है, प्रभु श्रीराम जी दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति दे तथा शोक संतप्त सुपुत्र श्री लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ सहित हम सबको यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे।@lakshyarajmewarpic.twitter.com/luvRL7wlzI
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) March 16, 2025