Udaipur: महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, ब्रिटेन से पढ़ाई करने के बाद अमेरिका में की थी जॉब

महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. सिटी पैलेस में उन्होंने अंतिम सांसें ली हैं. उन्होंने ब्रिटेन से पढ़ाई की है और अमेरिका में जॉब भी की है.

महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. सिटी पैलेस में उन्होंने अंतिम सांसें ली हैं. उन्होंने ब्रिटेन से पढ़ाई की है और अमेरिका में जॉब भी की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Udaipur Royal Family member Arvind singh mewar died today

Arvind Singh Mewar

महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. उदयपुर के राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. वे लंबे वक्त से बीमार थे. इस बीच उनका रविवार को निधन हो गया. उन्होंने सिटी पैलेस में अंतिम सांसें लीं. सिटी पैलेस में ही उनका इलाज चल रहा था. 

Advertisment

अरविंद सिंह मेवाड़ के बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल निधन हो गया था. 10 नवंबर 2024 को उन्होंने अंतिम सांसे ली थी. 

यूके से पढ़ाई की, अमेरिका में जॉब की

अरविंद सिंह मेवाड़ ने अजमेर में स्थिति प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने उदयपुर में महाराणा भूपाल कॉलेज से ऑर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री भी ली. उन्होंने अमेरिका में जॉब भी की थी. वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. इसके अलावा, वे महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट, मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट और राजमाता गुलाब कुंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. 

उदयपुर में शोक की लहर

अरविंद सिंह मेवाड़ की 3 संतानें हैं. इसमें दो बेटियां और एक बेटा है. बेटे का नाम लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ है. लक्ष्यराज सिंह भी पैलेस और ट्रस्ट से जुड़े कामकाज को संभालते हैं. बता दें, राजपरिवार के सदस्य के निधन से उदयपुर में शोक की लहर है. अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. बड़ी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग जुट रहे हैं. 

लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 

 

 

Maharana Pratap udaipur
      
Advertisment