Udaipur Road Accident: उदयपुर में ट्रेलर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, 5 लोगों ने तोड़ा दम, 8 घायल

Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में दो दिन में 2 सड़क हादसे हो गये. आज भी गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे के पास ट्रेलर ने टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई.

Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में दो दिन में 2 सड़क हादसे हो गये. आज भी गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे के पास ट्रेलर ने टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Udaipur Road Accident

Udaipur Road Accident Photograph: (social)

Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ट्रेलर ने टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते 1 की मौत हो गई. इसके अलावा इस भीषण दुर्घटना में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.

ब्रेक फेल बना दुर्घटना का कारण

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. यहां गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे के पास आक्यावड़ पर ट्रेलर के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और आगे चल रहे  सवारियों से भरे टेंपो ट्रैवलर से टकरा गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आ गया.

दुर्घटना पर पुलिस का आया बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला. सूचना मिलते ही बेकरिया थानाधिकारी, हाइवे पेट्रोलिंग टीम मय एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे में घायल 10 से ज्यादा लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि यह दुर्घटना शुक्रवार को हुई घटना स्थल से एक किमी दूरी पर घटी है.

पहले भी हो चुका है भयानक हादसा

बता दें कि एक दिन पहले बेकरिया क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर भीषण हादसा हुआ था. ट्रेलर ने सवारियों से भरे थ्री व्हीलर टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में बैठे लोग उछलकर दूर तक जा गिरे. हादसे में टेंपो सवार मासूम सहित 5 लोगों ने दम तोड़ दिया था. वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दरअसल, हाइवे की एक लेन में मरम्मत का काम जारी है, इसलिए दो तरफा यातायात को सिंगल लेन से गुजारा जा रहा है. जिसके चलते यहां आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं. 

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi Rajasthan road accident rajasthan news in hindi Road Accident News udaipur Udaipur road accident state news state News in Hindi
Advertisment