उदयपुर हत्याकाण्डः गृह राज्य मंत्री के बयान पर फंसी गहलोत सरकार

उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच को लेकर जांच एजेंसी NIA जहां अब हत्या की साजिश में जुड़े लोगों पर शिकंजा कस रही है. वहीं, भड़काऊ बयानबाजी करने वाले भी रडार पर है. इस बीच उदयपुर हत्याकांड मामले को लेकर सियासत भी जोरो पर है.

उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच को लेकर जांच एजेंसी NIA जहां अब हत्या की साजिश में जुड़े लोगों पर शिकंजा कस रही है. वहीं, भड़काऊ बयानबाजी करने वाले भी रडार पर है. इस बीच उदयपुर हत्याकांड मामले को लेकर सियासत भी जोरो पर है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Udaipur Murder

उदयपुर हत्याकाण्डः गृह राज्य मंत्री के बयान पर फंसी गहलोत सरकार( Photo Credit : File Photo)

उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच को लेकर जांच एजेंसी NIA जहां अब हत्या की साजिश में जुड़े लोगों पर शिकंजा कस रही है. वहीं, भड़काऊ बयानबाजी करने वाले भी रडार पर है. इस बीच उदयपुर हत्याकांड मामले को लेकर सियासत भी जोरो पर है. भाजपा कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव का एक बयान गहलोत सरकार की फांस बनता जा रहा है. राजेन्द्र यादव ने रियाज अत्तारी को भाजपा का पोलिंग एजेंट बताया था, जबकि कटारिया ने सबूत पेश करते हुए दावा किया कि वह एजेंट रियाज अत्तारी नहीं रियाज राही है.

Advertisment

भाजपा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृह मंत्री गुलाब कटारिया अपने हाथ में एक तस्वीर दिखाकर सरकार के उस दावें को झुठला रहे हैं, जिसमें कहा गया था कि उदयपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी भाजपा का पोलिंग एजेंट है. जबकि तस्वीर दिखाते हुए गुलाब कटारिया ने दावा किया कि यह रियाज़ अत्तारी नहीं, बल्कि रियाज़ राही है, जो कि उनके बूथ का एजेंट था. उदयपुर के विधायक कटारिया ने दावा किया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल और मुखर्जी चौक बूथ का रियाज राही सदस्य भी है.

उन्होंने कहा कि उनका मेरे साथ फोटो दिखाकर यह आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां तक सार्वजनिक जीवन की बात है तो किसी के साथ भी हमारी फोटो आ सकती है. फिर भी मैंने कहा कि क़ानूनी अपराध बनता है तो जांच करवा लें. हमारे गृह राज्य मंत्री यादव जी ने दावा किया कि वो हमारे पोलिंग एजेंट हैं. जिनका दावा है कि वह रियाज़ अत्तारी है, जबकि ये हमारा एजेंट रियाज राही था . रियाज रही हमारा बूथ एजेंट था. बहती गंगा में हाथ धोने की कोशिश कर रहे थे वे. सच्चाई यह है कि अत्तारी नाम का शख्स कभी हमारा सदस्य नहीं रहा. मुझे आज भी संदेह है कि जो फोटो उन्होंने दिखाई थी, वह मिक्स करके बनाई गई है. उसकी जांच होनी चाहिए. यह उनके द्वारा किए गए पाप को छुपाने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ेंः क्यों बार-बार छलक रहा है उमा भारती का दर्द, यह बड़ी वजह तो नहीं?

गौरतलब है कि उदयपुर हत्याकांड के बाद ही आरोपियों का कनेक्शन भाजपा से जोड़कर गहलोत सरकार के तमाम मंत्री भाजपा पर धावा बोल रहे थे और उनके निशाने पर गुलाब कटारिया ही थे. यहां तक कि सीएम अशोक गहलोत ने भी इसे लेकर बयान देकर मामले को और भी गरमा दिया था. इस पर मंत्री प्रताप सिंह ने भी कह दिया कि कटारिया और बीजेपी इतने ही दूध के धुले हैं तो आरोपों की जांच करवा लें, ताकि सच्चाई सामने आ जाएगी. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों का भाजपा से कनेक्शन जोडकर "फ्रंट फूट" पर खेलने वाली गहलोत सरकार अब "बैकफुट" पर आ गई है. यानी साफ है कि अब आगे भी इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होगी.

Source : Lal Singh Fauzdar

Riyaz Attari ghaus muhammad riyaz attari udaipurm mohammed riyaz attari riyaz attari case update riyaz akhtari riyaz akhtari udaipur riyaz attari bjp
Advertisment