बाड़मेर में गोली लगने से बीएसएफ के दो जवान घायल, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

राजस्थान के बाड़मेर में बॉर्डर पर दो बीएसएफ के जवानों पर गोली चलाने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई हैं.

राजस्थान के बाड़मेर में बॉर्डर पर दो बीएसएफ के जवानों पर गोली चलाने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बाड़मेर में गोली लगने से बीएसएफ के दो जवान घायल, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

गोली लगने से बीएसएफ के दो जवान घायल

बाड़मेर-भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों को गोली लगी है. राजस्थान के बाड़मेर में बॉर्डर पर दो बीएसएफ के जवानों पर गोली चलाने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. गोली लगने के पीछे के कारणों की हालांकि सीमा सुरक्षा बल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है लेकिन इस गोलीकांड से घायल दोनों जवानों को बाड़मेर जिले के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है .मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर के सेड़वा थाने का अमला घटनास्थल एवम राजकीय चिकित्सालय पहुँच गया है. घटना में कॉन्स्टेबल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में बीएसएफ शिविर पर जैश-ए-मोहम्मद ने किया हमला, देखें तस्वीरें

मामले को लेकर इंस्पेक्टर ने मामला दर्ज करवाया कि सेड़वा के  चौकी पर जवान  ने अपने ही दो साथियों पर गोली चला दी. इस जवान को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के कमांडेंट  अस्पताल परिसर में मौजूद है. दोनों जवानों को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है .बताया जा रहा है कि दोनों के  पैरों के अंदर गोली लगी है. मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुँच गए है.

Source : News Nation Bureau

pakistan BSF pakistan border Barmer-India Pakistan Border
      
Advertisment